-सदर अस्पताल, सनहौला और कहलगांव में कर्मियों ने लगवाए टीके
-जिले में कोरोना टीकाकरण का अभी चल रहा है पहला चरण
भागलपुर, 1 फरवरी
स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने वाले केयर इंडिया के कर्मियों ने सोमवार को कोरोना के टीके लगवाए. सदर अस्पताल, सनहौला, सुल्तानगंज और खरीक में कुल 39 कर्मियों ने टीके लगवाए| टीकाकरण के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया और कोरोना की गाइडलाइन का भी ध्यान रखा गया. टीका लेने वालों में डॉ. निनकुश अग्रवाल, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. सुपर्णा टाट, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार व मानस नायक प्रमुख थे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके पड़ने हैं. केयर इंडिया के सदस्य भी स्वास्थ्यकर्मी ही हैं. ये लोग स्वास्थ्य विभाग के लिए पूरी मेहनत से अपना काम करते हैं. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक में केयर इंडिया के कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस वजह से सोमवार को केयर इंडिया के सभी कर्मियों को टीका लगवाया गया.
28 दिन के बाद पड़ेगा दूसरा डोज:
डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इन सभी कर्मियों को 28 दिनों के बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. तब तक ये लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेंगे. सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे और जहां कहीं भी घर से बाहर जाएंगे, मास्क जरूरी तौर पर पहनेंगे.
टीकाकरण के बाद भी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना की गाइडलाइन का लोगों को पालन करना चाहिए. इससे कोरोना की चेन जल्द खत्म होगी. यह बात सही है कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है अब वह सुरक्षित हैं, लेकिन फिर भी दूसरों की सुरक्षा को लेकर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. यह संक्रामक बीमारी है, इसलिए एहतियात बरतें.
टीका लेने को लेकर उत्साहित थे कर्मी:
केयर इंडिया के डीटीएल डॉ. निनकुश अग्रवाल ने बताया कि केयर इंडिया के सभी कर्मी टीका लेने को लेकर उत्साहित थे. किसी के मन में कोई आशंका नहीं थी और सभी लोग नियत समय पर अपने केंद्र पर पहुंच चुके थे. वहीं डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि टीका लेकर हम लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभा ली है और मैं अपील करता हूं कि दूसरे लोग भी टीका लेने के लिए आगे आएं. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है.
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें