शार्ट कट से सफलता आसान नही – डॉ कामिनी वर्मा

शार्ट कट से सफलता आसान नही – डॉ कामिनी वर्मा

काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय में *राष्ट्रीय सेवा योजना* के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन

भदोही – काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर में रविवार 17 मार्च को आयोजित एक दिवसीय शिविर में शिविरार्थियों द्वारा सफाई की गई। कॉलेज के सररस्ती मंदिर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा फावड़ा सहित अन्य उपकरणों से भूमि को समतल किया गया व घास कटाई की ।
एक दिवसीय शिविर की बौद्धिक गोष्ठी में कॉलेज के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे ने श्रम के महत्व को बताया।

ना को हां में परिवर्तित करना ही आपकी योग्यता

उन्होंने कहा कि आप जहां कहीं भी जाओगे वहां ‘ न ‘ मिलेगी और उस ‘ न ‘ को ही हाँ में परिवर्तित करवा लेना ही आपकी योग्यता है।

मिलजुलकर काम करने से समाज मे सरसता की भावना उत्पन्न होती है।

डॉ शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि मिलजुलकर काम करने से समाज मे सरसता की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने कहा कि शार्ट कट से सफलता आसान नही होती। मिलजुलकर कार्य करने से मुश्किल से मुश्किल कार्य सुगमता से हो जाते है। गोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ किशोरी लाल पांडेय, डॉ रमेश चन्द्र यादव, डॉ प्रभात कुमार वर्मा ने भी अपने अपने विचार रखे। इस एक दिवसीय शिविर में प्रतिभागी उपासना जायसवाल, काजल दुबे, लक्ष्मी यादव, हिमांशु, धीरज, प्रवीण कुमार पांडेय व सूरज कुमार मौर्य ने स्वच्छता, परिश्रम व एकजुटता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

सभी विचारकों ने माना कि शोर्ट कट से सफलता आसान नहीं होती।

परिश्रमी व्यक्ति की बात को इस दुनिया में सब सराहना व सम्मान ही करते है। सार्थक प्रयास कभी विफलता नही देते।

SHARE