सीए शंकर अंदानी लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित

 

मुंबई-

राष्ट्रीय लोकराज्य न्यूज मीडिया समूह ने भव्य आयडॉल गौरव पुरस्कार 2025 का आयोजन किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सीए शंकर अंदानी मौजूद थे। सीए शंकर अंदानी को समाज में विशिष्ट कार्य करने के लिए लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया। शंकर अंदानी ने लाइफ टाइम अवार्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि राष्ट्रीय लोकराज्य न्यूज मीडिया समूह हर वर्ष समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित करता है। जिससे समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिन्हें पुरस्कार मिलता है वे दोगुने लगन के साथ अपने कार्य को पूरा करते हैं। सीए शंकर अंदानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि लाइफ टाइम अवार्ड से हमें नवाजा गया है। निश्चिततौर पर अभी और जिम्मेवारी बढ़ गई है समाज के प्रति जिम्मेवारी हमारी और बढ़ जाती है। जिसे पूरा करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। आज देश में ऐसे अवार्ड समारोह को करने की आवश्यकता है। यहां पर करीब 250 व्यक्तित्व सम्मानित हुए हैं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। राष्ट्रीय लोकराज्य न्यूज मीडिया समूह को भी बधाई। जो निरंतर आगे बढ़ते रहे। ब्यूरो रिपोर्ट।

SHARE