कोविड-19 मेगा टीकाकरण अभियान के लिए 50 हजार का लक्ष्य: जिलाधिकारी

  • मीडिया कार्यशाला में दिखा विभागीय समन्वय
  • प्रातः 7:00 बजे से टीकाकरण की होगी शुरुआत
  • पंचायत वाइज वैक्सीनेशन साइट की है तैयारी

लक्खीसराय-

जिले में 50 हजार लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, लक्खीसराय द्वारा किया गया | इस आयोजन में सहयोग सीफार और केयर इंडिया ने किया | कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं जीविका दीदियों को घर-घर जाकर लाभार्थियों को उत्प्रेरित करना है | उन्होंने बताया 3 माह से अधिक प्रथम डोज लेने वाले 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को दूसरे डोज (जो मात्र 20 प्रतिशत ही लिए हैं) के लिए शिक्षकों के दल द्वारा प्रेरित किया जाएगा| यहाँ तक की असमर्थ व दिव्यंगों को टीकाकरण स्थल पर लाने की विशेष व्यवस्था की गयी है| आगे चिकत्सा प्रभारी पदाधिकारियों को इंगित करते हुए बचे हुए वैक्सीन को कहाँ सदुपयोग करने हैं इसके लिए अद्यतन जानकारी रखने के निर्देश दिए| उन्होंने बताया कि प्रातः 7:00 बजे से टीकाकरण की शुरुआत होगी| उनके अनुसार पंचायतवार वैक्सीनेशन साइट बनाने की तैयारी की जा रही है |
सभी वैक्सीनेटर और वेरिफायर को प्रशिक्षित किया गया है –
वहीं सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने प्रत्येक टीकाकरण स्थल की निगरानी और रिपोर्टिंग के लिए विभागीय समन्वय के महत्व को बताया | जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना तथा जीविका सभी के समग्र प्रयास से ही लक्ष्य को पाने के बारे में बताया| इसी क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया सभी वैक्सीनेटर और वेरिफायर को प्रशिक्षित किया गया है | उक्त मेगा टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए 2 अक्टूबर को मीडिया को व्यापक कवरेज के लिए आगे आने के लिए कहा |जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद खालिद ने आवश्यक टीके की उपलब्धता को सुनिश्चित करा लेने की जानकारी को साझा किया और प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधकों को अभियान की मानिटरिंग के बारे में बताया |
कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन करने का जिलाधिकारी ने दिया संदेश –
इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) ने सेविकाओं-सहायिकाओं को दूसरे डोज से छूटे हुए लोगों को भी चिह्नित कर टीका लगवाने के लिए आगाह किया | जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने विभाग से जुड़े सभी कर्मियों को गाँधी जयंती को शत-प्रतिशत कोविड-19 के टीकाकरण के लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के बारे में बताया |केयर इंडिया के डीटीएल नावेद उर रहमान ने अभियान के प्रचार प्रसार के लिए माइक्रो प्लान व सिस्टेमेटिक योजना के अनुसार घर-घर एसएमएस, माइकिंग की बातों को बताया | इसके बाद डॉ. गीतिका शंकर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एस.एम.ओ-आर.आर.टी ने टीकाकृत लाभार्थियों द्वारा अन्य लोगों को जागरूक करने के पक्ष को रखा | जिलाधिकारी ने कार्यशाला के धन्यवाद् ज्ञापन सत्र में सभी से कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन करने के सन्देश के साथ समापन किया |

SHARE