अरब के इमाम ने कर दिया धमाका, भारत में नए वक्फ कानून को बताया एकदम सही, भारत के मुसलमानों को दे डाली बड़ी नसीहत, बोले ये कानून बहुत जरूरी 

अरब के इमाम ने कर दिया धमाका, उन्होंने वक्फ कानून को एकदम सही बताया है। भारत के मुसलमानों को वे बड़ी नसीहत देते हुए बोले कि ये कानून बहुत जरूरी है क्योंकि इससे गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों का भला होगा। क्योंकि अभी तक वक्फ की संपत्तियों पर कुछ चुनिंदा रसूखदार लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा था और उनसे होने वाली कमाई को वही लोग खा जाते थे, इसलिए इस पर सरकार की निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के इमाम ने बड़ा बयान देकर सबको हैरत में डाल दिया है। ग्लोबल इमाम काउंसिल (GIC) के गवर्निंग मेंबर मोहम्मद तौहीदी ने वक्फ बोर्ड के बारे में बोलते हुए भारतीय मुसलमानों को बड़ी नसीहत दे डाली है। मोहम्मद तौहीदी ने माना है कि वक्फ बोर्ड पर सरकार की निगरानी होनी चाहिए।

मोहम्मद तौहीदी ने कहा, “मेरा मानना है कि वक्फ बोर्ड को इस्लाम, मुसलमानों, समाज और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जैसा कि हमने UAE में किया है। सबसे पहले यह कि धार्मिक समुदाय कैसे काम कर सकते हैं और समाज की सेवा कर सकते हैं, इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि UAE में, वक्फ बोर्ड पेशेवर संस्थाएं हैं। वे समाज में अपनी स्थिति में कानूनी हैं, उनका बहुत सम्मान किया जाता है और, ज़ाहिर है वे देश के मुस्लिम धार्मिक ढांचे के भीतर विभिन्न भागों का प्रबंधन करते हैं। मेरा मानना है कि UAE में हमारे पास जो वक्फ बोर्ड हैं, वे मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड और भारत जैसे देशों में मुस्लिम समाजों के लिए रोल मॉडल हैं।

SHARE