आप तमाम सरकारी सेविंग स्कीम में निवेश करके टैक्स कटने से बचा सकते हैं. कई स्कीम्स में रिटर्न भी बेहतर मिलता है और टैक्स छूट की भी मिलती है
पी पी एफ योजना इनकम टैक्स बचाने की सबसे बेहतर सरकारी स्कीम मानी जाती है. पीपीफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में 1.5 लाख रुपये के अलावा 50,000 रुपये का बेनिफिट्स ले सकते हैं. इस तरह एनपीएस में निवेश कर आप आयकर में कुल 2 लाख रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है
आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बिटिया के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाकर टैक्स सेविंग कर सकते हैं. यह एक छोटी बचत योजना है, जिसे मोदी सरकार ने लॉन्च किया है. इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा करके इनकम टैक्स की छूट ली जा सकती है. फिलहाल सरकार इस योजना पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है
सीनियर सिटीजन के लिए (SCSS) बेहतर सेविंग स्कीम है. यह बचत खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट में जमा रकम पर 80C के तहत इनकम टैक्स की छूट ली जा सकती है. इसमें अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना ब्याज का प्रावधान है
जीवन बीमा लेने पर भी इनकम टैक्स बचाने का मौका मिलता है. लेकिन टैक्स सेविंग की छूट यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) में ही निवेश पर मिलता है यूलिप में जाने वाला प्रीमियम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा होने पर टैक्स छूट नहीं मिलेगी. मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के मुताबिक, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज की मैच्योरिटी की रकम को सेक्शन 10 (10डी) के तहत टैक्स से छूट हासिल होती है. यूलिप में इंश्योरेंस और निवेश का कॉम्बिनेशन 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है