बीते कई दिनों से हो रही मोबाइल लूट व छिनैती की घटनाओ पर डीसीपी साउथ की स्पेशल टीमो ने तीन लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
बीती 12 जनवरी को चौकी क्षेत्र साकेत नगर में मोबाइल लूट की घटना से सम्बन्धित मुकदमा थाना किदवई नगर में दर्ज हुआ। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने 12 तारीख व इसके आसपास हुई घटनाओं के खुलासे के लिये साउथ की सर्विलांस व स्वाट टीमों का गठन किया।
जांच में जुटी टीमो ने संजयवन गेट के पास से रविवार देर रात तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान अमन सविता नि० हाल पता यशोदा नगर थाना नौबस्ता और स्थायी पता सराय मीरा स्टेशन के पास जनपद कन्नौज, दीपक उर्फ आर्यन निवासी के ब्लाक यशोदा नगर नौबस्ता, आर्यन यादव नि० देवकी नगर थाना नौबस्ता और स्थायी पता ग्राम इकोरापुरा थना दिबियापुर जिला औरया के रूप में हुई।
पकड़े गए अभियुक्तों में दीपक उर्फ आर्यन किदवई नगर थाने से 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन सबकी गर्लफ्रेंड हैं, जिन्हें इम्प्रेस करने के लिए आए दिन गिफ्ट देने होते थे, घर से इतने पैसे नहीं मिलते थे कि मौज मस्ती व गर्लफ्रैंड के शौक पूरे कर सके। इस वजह से लूटपाट करने लगे। पुलिस तीनो से अन्य घटनाओं के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
यह हुई बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं० UP78 GF 0354 एक्टिवा स्कूटी, 04 मोबाइल ( वन प्लस, रेडमी, वीवो, पोको कम्पनी के मोबाइल बरामद किये हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री रमाकान्त गौतम, उ0नि0 अखिलेश कुमार, SI श्री राकेश सिंह स्वाट टीम प्रभारी दक्षिण, HC डिशू भारती स्वाट टीम दक्षिण, HCप्रदीप कुमार स्वाट टीम दक्षिण, का०विकास चौहान स्वाट टीम दक्षिण, का.मयंक दीप सर्विलांस सैल दक्षिण, का० मोहित कुमार