दिल्ली में काम कर रहीं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर रिआनन हैरीज और भारतीय फिल्ममेकर हिमांशु पांडे की लव मैरिज इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों ग्रीन इकोनॉमी को लेकर भी काम करते हैं। साथ ही ट्रैवल में भी रुचि रखते हैं। रिआनन ने खुद ट्वीट करके अपनी शादी की जानकारी शेयर की।
हिमांशु सोशल सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल शेयर की है। इसके अनुसार वे गोद्रेक फिल्म्स कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। हिमांशु ने एक यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है। हिमांशु एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता बताए जाते हैं। वे श्री अरबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कम्यूनिकेशन से पढ़े हैं।
वे पिछले 10 सालों से फिल्म मेकिंग से जुड़े हैं। वे ADJB प्रोडक्शन-न्यूयॉर्क जैसे संगठनों के लिए भी काम कर चुके हैं। रिआनन इस शादी से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत उनका घर हो गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग एन्ड्रू फ्लेमिंग ने अपने ट्विटर पर दोनों को शादी की बधाई दी है।