चीन में कोरोना ने फिर से परेशानी में डाल दिया है। ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में भी कोरोना की सूचना मिली है। दुनियाभर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने के बाद भारत में भी चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है।
स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व उच्चायुक्त और दिल्ली राज्य सरकार के पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत पर चौथी लहर मंडरा रही है।
हालांकि अभी भी विशेषज्ञों में इस बात को लेकर असहमति है कि चौथी लहर कब आएगी, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चौथी लहर की आशंका से सतर्क रहने की सलाह दी है। अन्य विशेषज्ञों का भी कहना है कि देश में अभी कोरोना नियंत्रित है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोरोना के ओम्रिकॉन वेरिएंट में 20 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं। इससे दुनिया में भारी अफरातफरी मच गई है। इसे दक्षिण अफ्रीका में नवंबर 2021 में देखा गया था। तेजी से फैलने के साथ कई देशों में कोरोना के मामले बढ़े, हालांकि राहत की बात यह रही कि टीकाकरण के कारण यह वैरिएंट इतना घातक साबित नहीं हुआ।