यूपी पुलिस ने बोर्ड परीक्षा में धांधली करने वाला गिरोह पकड़ा

यूपी पुलिस ने एक फर्जी माफिया गिरोह को उत्तर प्रदेश के देवरिया में गिरफ्तार कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बरहज थाना अंतर्गत बड़का गांव के सरपंच नब्बेलाल के घर पर छापेमारी की। वहां 9 आरोपियों को हाईस्कूल संस्कृत और इंटर पेंटिंग की उत्तर पुस्तिकाएं लिखते रंगेहाथ पकड़ा गया।

सरपंच के घर पर हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका लिखी जा रही थी और पुलिस ने उस समय गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम बरहज, सीओ बरहज के नेतृत्व में एक अभियान के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई।

विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना के केंद्र प्रबंधक द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर मुहर लगाई गई। पुलिस ने मौके से ए और बी श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं, प्रश्न पत्र, कॉपी सामग्री आदि जब्त की हैं। सरपंच नब्बेलाल गुप्ता का बेटा विंध्याचल इंटर कॉलेज पेना में कार्यरत है।

सरपंच नब्बेलाल के घर प्राचार्य तारकेश्वर गुप्ता की मिलीभगत से उत्तरपुस्तिका लिखी जा रही थी। प्राचार्य तारकेश्वर फिलहाल फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच कर रही है।

SHARE