मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वे सबसे पहले सिद्धार्थनगर में आए।
सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है। इस पखवारे के अंतर्गत मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे।
इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे।