पंजाब में होगा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिए आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठित करने काआदेश जारी किया है। उनका कहना है कि, एक एडीजीपी-रैंक का अधिकारी टास्क फोर्स का नेतृत्व करेगा।

यह टास्क फोर्स गैंगस्टर्स के आतंक को रोकेगी। राज्य में लोग गैंगस्टर्स की आपराधिक गतिविधियों से जूझते रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि, सत्ता में आने पर राज्य में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर पंजाब को अपराध मुक्त करेगी।

गौरतलब हो कि, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही पंजाब में अपराध से जुड़ी हुई घटनाएं ज्यादा चर्चा में आ गई थीं। कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सीएम भगवंत मान पर सवाल उठाए जा रहे थे। इन्हीं बातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है।

SHARE