कोरोना ने दे दी है दिल्ली एन सी आर में दस्तक

कोरोना के मामलों में 90 फीसदी की बढ़ोतरी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कुछ राज्यों में दोबारा पाबंदियां भी शुरू कर दी गई हैं। नोएडा, गाजियाबाद समेत कई शहरों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है।

राजधानी दिल्ली से भी डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां लगातार दूसरे दिन 500 से अधिक मामले आने से नई लहर की आशंका जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व बागपत में मास्क समेत कुछ पांबदियां लागू कर दी गई हैं।

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि देश के नौ राज्यों के 34 जिले रेड जोन में हैं।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सिर्फ नोएडा की बात करें तो महज सात दिन में 44 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। प्रशसान की चिंता है कि संक्रमितों में 16 मामले ऐसे हैं जोकि 18 साल से कम उम्र के हैं।

SHARE