नई दिल्ली – एसपीटी डॉट कॉम कॉपरेटिव एक्सलैंस कॉनक्लेव इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नईदिल्ली के मल्टी परपस हॉल में आयोजित किया गया जिसमें सांसद रामचंद्र जांगड़ एवं सांसद प्रताप चंद्र सारंगी कॉपरेटिव मुख्य अतिथि के रूप में हुए तथा देश भर से आए हुए एनजीओ तथा विद्वजन को सम्मानित किया गया साथ ही भारत की आइएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के निदेशक अमन गुप्ता को बिजनेस ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ने हॉल ही मे जवानो की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए खास तरह सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल का निर्माण किया था, यह केबल माइनस 40 डिग्री में भी काम करता है और इसे नॉर्मल स्थानो पर भी उपयोग में लाया जा सकता है।