राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की बैठक संपन्न

आगरा।
राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की एक बैठक सुलभ पुरम कारगिल पेट्रोल पंप के पास आयोजित की गई। जिसमें समाज के कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा ने कहा कि हम समाज के प्रत्येक शोषित वर्ग वह गरीब एवं दबे कुचले लोगों के लिए हमारा संगठन सदैव तत्पर रहता है और हम से और हमारे संगठन से समाज के परेशान लोगों के लिए जो भी मदद बन सकती है वह मदद हम लोग उन तक पहुंचाते हैं।

भविष्य में इस संगठन को हमें और मजबूती की ओर ले जाना है जिसके लिए हमें समाज से कई चुनिंदा और अच्छे समाज सेवकों को अपने इस संगठन में जोड़ना है जिससे कि हम समाज के परेशान लोगों की मदद पूरी जोश और तैयारी के साथ कर सकें।

बैठक में संगठन के विकास ठाकुर एंव राधेश्याम मिश्रा ने भी संगठन को मजबूत करने एंव असाहय लोगों की मदद संगठन के माध्यम से करने के लिए कहा, मुकेश मिश्रा ,विकास ठाकुर, नवनीत गिल, राधेश्याम मिश्रा,प्रवीन यादव, नीलम ठाकुर, संदीप श्री वास्तव,दैवेन्दृ सिंह सौलंकी,हरी सिंह परमार,नीरज राजपूत, सीनियर जर्नलिस्ट मनोज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे,

SHARE