नई दिल्ली, 5 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने दिल्ली के चांदनी चैक सीट के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन और उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी श्री हंसराज हंस के चुनाव प्रचार के लिए रोहिणी के जापानी पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस महारैली में रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, श्री जयभान सिंह पवैया, श्री श्याम जाजू, श्री दुष्यंत गौतम, श्री विजय गोयल, श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री मांगेराम गर्ग, महापौर श्री अवतार सिंह, डाॅ. सत्यनारायण जटिया, श्री सत्यपाल महाराज, श्री पवन शर्मा, श्री मूलचंद चावला, डाॅ. अनिल गुप्ता, मास्टर आजाद सिंह, श्री अशोक प्रधान, डाॅ. अनिता आर्या, डाॅ. महेन्द्र नागपाल, श्री जयभगवान अग्रवाल, श्री नीलदमन खत्री, श्री मनोज शौकीन, श्री अरिवन्द गर्ग, श्री रोशन कंसल, श्री श्याम लाल गर्ग, श्री अनिल झा, डाॅ. एस सी वत्स, श्री कुलवंत राणा, सहित पार्टी पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र से रोड शो करके आया हूं और दावे से कह सकता हूं कि अमेठी में भी कमल खिलने वाला है। मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं फिर आउंगा और केजरीवाल का पर्दाफाश करूंगा। ये चुनाव देश की सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ा जाने वाला चुनाव है। मैं जहां भी जाता हूं सिर्फ एक ही नारा सुनाई देता है वो है-मोदी, मोदी, मोदी। मोदी जी ने जिस प्रकार से पीएम रहते हुए देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले निर्णय लिये वह उनके 56 इंच के सीने का प्रतीक है। पुलावामा के बाद हमारे 40 जवान मारे गए। देश में दुख था गुस्सा था, हताशा थी, पाकिस्तान को डर था कि मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे लेकिन हमारे नरेन्द्र मोदी भाई ने आदेश और हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक करके आतंकियों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े चाहने वालों को भाजपा सरकार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान पर भी खुलकर बात की और कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान से बात करो लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार है। अगर वहां से गोली आएगी तो हमारे जवान भी इधर से भी गोला भेजेंगे। हम झुकेंगे नहीं। इसलिए देश को सुरक्षित बनाने के लिए फिर से मोदी जी को देश का पीएम बनाना है ताकि अब्दुल्ला के मुताबिक कश्मीर में दूसरा पीएम न बन सके। उन्होंने कहा कि भारत में बीजेपी की सरकार रहे ना रहे लेकिन जब तक बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है। ऐसा नहीं होगा।
श्री शाह ने डॉ. हर्ष वर्धन और श्री हंसराज हंस को जीताने की अपील किया और कहा कि अगर फिर से मोदी जी पीएम तो कश्मीर से धारा 370 को हटा देंगे। मोदी जी जब तक पीएम रहेंगे भारत तेरे टूकड़े होंगे करने वाले लोग जेल में होंगे। अब दिल्ली वालों को तय करना होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर वे फिर से मोदी जी को फिर से पीएम बनाएंगे। हम आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
रक्षा मंत्री व लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए ऐतिहासिक था। 5 साल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो दिन रात एक कर काम किये है हमें 2019 में उसके आधार पर चुनाव लड़ना है। बालाकोट में जो सैन्य कार्रवाई हुई उसके बाद देश की जनता ने मान लिया कि मोदी जी के हाथ में देश सुरक्षित है। एयर स्ट्राईक हुई लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा की कितने आंतकी मारे गये है। हमें कितने आतंकी मारे गये इस पर ध्यान नहीं देना है। 2008 में मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने उचित कदम उठाया होता तो पुलवामा जैसी घटना नहीं होती। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद पर जीरों टोलरेन्स की नीति है जिससे पाकिस्तान डरा हुआ है। केन्द्र सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाये और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। अब समय आ गया है कि अपनी मेहनत को दिल्ली में लगा कर दिल्ली की सातों सीटें जीताकर प्रधानमंत्री को सशक्त बनाने के लिए काम करना है।
डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि श्री अमित शाह भारतीय राजनीति के चाणक्य हैं। उन्होंने देश में भाजपा के सपनों के साकार करने का काम किया है। उन्होंने इस पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है। हमने कभी सोचा नहीं था। देश के इतने राज्यों में हमारी सरकार होगी। 2014 में सरकार बनने के पहले रोज कोई न कोई स्कैम होता था। लेकिन पांच मोदी जी के कामों, विजन, सच्चाई और गहराई को देखने और समझने के बाद मैं कांफिडेंस के साथ कहना चाहता हूं। देश के लोग बहुत भाग्यशाली हैं। जो उन्हें एक महान पीएम मिला। मोदी ने सारे संसार में मोदी जी ने भारत का नाम रोशन कराया है।
श्री हर्ष वर्धन ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत 21वीं सदी में विश्वगुरू बन सकता है और यह चुनाव निर्णायक होगा। इस चुनाव में देश की जनता उन्हें फिर से अपना पीएम चुनेगी और फिर उनके न्यू इंडिया नेतृत्व होगा। भारत विश्वगुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और आने वाले दिनों में भारत विश्व की तीन सबसे बड़ी महाशक्तियों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फनी तुफान आने से पहले ही उसके लिए पहले से व्यवस्था और प्रबंधन करके दिखा दिया कि हम देश के लोगों की केयर करना और समय से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी किस तरह सजग हैं।
उत्तर पश्चिमी लोकसभा के प्रत्याशी श्री हंसराज हंस ने कहा कि आप सब एकत्र हैं। ऐसा लगता है जैसे कि हम सब एक परिवार के लोग है, जो देश को लेकर चर्चा कर रहे हैं। विभाजन के बाद से देश में आतंकियों ने बाहरी तौर से हमला किया तो भ्रष्टाचार ने अंदरूनी रूप से देश को जरूरत है। महापुरूषों के बलिदान के बाद देश को आजाद हुआ है। देश के लिए दिन रात काम न सोना देना, न खाना और न खाने की नीति पर काम करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हाथों में हिंदुस्तान सुरक्षित है। यह चुनाव हार और जीत का नहीं है, यह देश की सुरक्षा का चुनाव है, एक तरफ देश को बचाने वाली शक्तियों का नेतृत्व श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं और दूसरी तरह देश को तोड़ने का नेतृत्व महामिलावटी गठबंधन कर रहा है।
लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि 2014 से पहले भी सरकारें थी जो कि शहिदों के शहादत के बाद भी शांति कबूतर उड़ाने के लिए पहचानी जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने दुनिया के सामने सर्जिकल और एयर स्ट्राईक कर के यह स्पष्ट कर दिया कि आज का भारत दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब देना जानता है। 1971 की लड़ाई का श्रेय कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को दिया था तो फिर क्यों सर्जिकल और एयर स्ट्राईक का श्रेय मोदी जी को जाने पर विपक्ष को आपत्ति होती है। दिल्ली में 12 मई का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। यह लोकसभा चुनाव असधारण है जिस पर पाकिस्तान के इमरान खान और आंतकी मसूद अजहर की नजर है।
श्री विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल कौन है, उन्होंने कहा कि गाड़ी नहीं लूंगा ले लिया, लाल बत्ती नहीं लूंगा, लेकिन लिया, कहा तनख्वाह नहीं लूंगा, ले लिया, यहां तक की प्रदूषण के और भ्रष्टाचार से दिल्ली की जनता की जान भी ले ली। कांग्रेस के विरोध में आई थी। लेकिन भ्रष्टाचारियों से समझौता करने के लिए दंडवत हो गए। गोयल ने केजरीवाल को श्री मनोज तिवारी पर अभद्र टिप्पणी करने पर भी आड़े हाथों लिया और कहा कि पूर्वांचलियों के अपमान का बदला पूर्वांचल के लोग अरविंद से लेकर रहेंगे। श्री गोयल ने रैली में मोदी जी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं।
नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज यहां एकत्रित भीड़ देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत के साथ जीत रहे हैं। देश के अंदर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। मोदी जी ने पांच साल तक बिना रूके लगातार देश के लिए काम किया है। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति कर रही हैं। हाफिज सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री की राजनीति और कूटनीति को जाता है। तभी देश की जनता कहती है मोदी है तो मुमकिन है। केजरीवाल ने सत्ता के लालच में दिल्ली के लोगों का विश्वास तोड़ा है