संकट मोचन हनुमान मंदिर बेलनगंज आगरा में हुआ भव्य महाआरती का भव्य आयोजन

आगरा। आज मंगलवार को प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित, नए पुल के नीचे, यमुना किनारा, बेलनगंज पर हनुमान बाबा के भक्तों द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेश शर्मा (त्यागी जी) द्वारा महाआरती की गई।

मंदिर परिसर जय श्री राम, जय हनुमान, हर हर महादेव एवं यमुना मैया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर राम भक्त हनुमान बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया था। मंदिर महंत पंडित राजू शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधि-विधान से आरती संपन्न कराई। आरती के बाद हनुमान बाबा की प्रसादी का वितरण किया गया।

संयोजक मनीष भारद्वाज एवं सुनील गर्ग (नेताजी) ने बताया कि संकट मोचन हनुमान बाबा का यह प्राचीन मंदिर है। यहां हनुमान जी महाराज सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। दूर-दूर से भक्त हनुमान बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ उठाते हैं।

मंदिर परिसर में हनुमान जी, नृरसिंह जी भगवान एवं भगवान शिव परिवार भी विराजमान है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश शर्मा त्यागी जी एवं संजय गर्ग बॉबी भाई का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

महाआरती में प्रमुख रूप से सर्वश्री संजय गर्ग बॉबी भाई, जुगल किशोर शर्मा, सुनील गर्ग नेताजी, पं. मनीष भारद्वाज, अक्कू भाई, मनीष गुप्ता खाटू जी, पंडित सोनू शर्मा, महंत राजू शर्मा, कृष्णा भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार, ठाकुर राजेंद्र सिंह, पप्पू पांडेय, शिवकुमार शर्मा, मनोज गर्ग, राकेश अग्रवाल, अभिजीत गर्ग आदि उपस्थित रहे।

SHARE