मुम्बई पोर्ट में सिर्फ बांस पर टिके हैं समुद्र में बने ये आशियाने

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में अतिक्रमण जमीन से लेकर समुद्र तक फैल गया है। लोहे की चादरों से बनी छोटी-छोटी झोपड़ियां समुद्र तट के किनारे बांस के ऊपर खड़ी हैं, जिनमें हज़ारों लोग रह रहे हैं।

यहां की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों ने बताया कि समुद्र में जब ऊंची लहरें उठती हैं तो अधिकांश झोपड़ियों में पानी भर जाता है।

इन झुग्गियों में रहने वालों की जान जोखिम में रहती है, क्योंकि उनके घर सिर्फ बांस पर टिके हैं। झोपड़ियों को सुरक्षित करने के लिए कोई अन्य सपोर्ट नहीं है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने एमबीपीटी को कई बार अतिक्रमण के बारे में सूचित किया है, लेकिन बंदरगाह अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

यहाँ रहने वाले लोगों ने बताया कि हम यहां वर्षों से रह रहे हैं और अब तक किसी ने भी हम पर आपत्ति नहीं जताई। एमबीपीटी को हमें बताना चाहिए कि अगर वे हमारे घरों को गिराना चाहते हैं तो हमें कहां जाना चाहिए।

SHARE