कनिका टेकड़ीवाल देश की सबसे कम उम्र की अरबपति महिला बनी, झुंझुनूं राजस्थान की निवासी

कनिका टेकड़ीवाल देश की सबसे कम उम्र की अरबपति महिला राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के बड़ागांव की रहने वाली है। कनिका की खुद की कम्पनी है ‘जेट सेट गो’। वह इस कम्पनी की सीईओ व फाउंडर हैं। यह कंपनी प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर्स लोगों को किराए पर मुहैया कराती है।

महज 17 साल की उम्र में कनिका ने एक एविएशन कंपनी में काम किया। जहां से उन्हें अपना कारोबार शुरू करने की प्रेरणा मिली। लेकिन कनिका जब 20 साल की हुई तो उन्हें गंभीर बीमारी से जंग लड़नी पड़ी, लेकिन वे कहती हैं, इस बीमारी ने उन्हें पहले से अधिक मजबूत बना दिया।

भारत सरकार की ओर से ई-कॉमर्स के लिए नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड मिल चुका है। फोर्ब्स ने साल 2016 में रिटेल व ईकॉमर्स के मामले में एशिया की 30 अंडर 30 लिस्ट में उन्हें जगह दी। साल 2017 में फोर्ब्स ने एशिया के लिए ऑल स्टार एलुमिनी की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह दी।

कनिका ने बताया कि ब्रिटेन में अपने एक सह कर्मचारी के साथ बातचीत करते हुए कनिका को जेटसेटगो का आइडिया आया। निवेशकों में सीमेंट व्यवसायी चिड़ावा के पुनीत डालमिया और क्रिकेटर युवराज सिंह सहित देश के नामी व्यक्ति शामिल हैं। इसके बाद कनिका फिर कभी नहीं रुकीं।

SHARE