कानपुर – श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

शनिवार शाम को कल्यानपुर में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कानपुर नगर टीम के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पत्रकार हितों पर चर्चा की।

बैठक को सम्‍बोधित करते हुये समिति के राष्‍ट्रीय संयोजक नीरज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के साथ हो रही समस्याओं को देखते हुए। श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति पत्रकारों के साथ तन, मन और धन से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

मंडल अध्यक्ष सुनील कश्यप ने कहा कि समिति जल्दी ही अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए एक राहत कोष बनाएगी। जिससे वक्त पर उनकी मदद की जा सके।

जिला उपाध्यक्ष विशाल तिवारी ने कहा कि वर्तमान में सभी पत्रकार संगठन पत्रकारों की भीड़ को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति का उद्देश्य भीड़ बढ़ाना नहीं हैै जल्द ही समिति जमीनी स्तर के पत्रकारों की अच्छी टीम बनाकर पत्रकारों की हर सम्भव मदद करेगी। पत्रकार उत्‍पीड़न की घटनाओं को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा और इस संदर्भ में पीड़ित पत्रकारों को हर सम्‍भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करायी जायेगी। पीड़ित पत्रकार किसी भी समय हमारी टीम से सम्पर्क कर मदद ले सकता है।

SHARE