शिवसेना सांसद संजय राउत को अब भी राहत नहीं, 5 सितंबर तक बढ़ाई गई हिरासत

मुंबई,

शिवसेना सांसद संजय राउत को शनिवार को पीएमएलए कोर्ट से राहत नहीं मिली. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है। राउत को एक अगस्त को पात्रा चल घोटाले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था. ईडी ने राउत के घर पर 9 घंटे तक छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

संजय राउत फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं। राकांपा नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख भी इसी जेल में बंद हैं। कोर्ट ने राउत को घर का बना खाना खाने और दवा लेने की इजाजत दे दी है. उसने अदालत से कहा कि वह हृदय रोगी है और उसके लिए बिस्तर की व्यवस्था की जानी चाहिए। उस पर कोर्ट ने कहा कि सीएमओ की जांच के बाद ही यह आदेश दिया जा सकता है.

ईडी ने शिवसेना सांसद की जमानत का विरोध किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें बाहर निकलने का मौका मिलता है, तो वे सबूतों से मुकर सकते हैं. वे सबूत नष्ट कर सकते हैं और फिर इसकी वसूली मुश्किल होगी। हालांकि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और संजय राउत इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

SHARE