लद्दाख में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.8

लद्दाख में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत फैल गई। दरअसल, भूकंप के झटके उस समय महसूस किए गए, जब ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अलची (लेह) के उत्तर में 189 किलोमीटर पर था। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। राहत की बात है कि भूकंप से किसी तरह के जान माल के हानि की खबर नहीं है।

डोडा और किश्तवाड़ में बीते गुरुवार को भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र कटरा से 62 किमी दूर था

SHARE