जनता के साथ शहर के विकास को दी है प्राथमिकता बिहटा को विकास का मॉडल बनाने का सपना
बिहटा: नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन आरंभ हो चुका है. बृहस्पतिवार को लीलावती देवी ने बिहटा नगर मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन किया. उनके नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में उनके सर्मथक मौजूद रहे. नामांकन के दौरान महिला तथा पुरूश सर्मथकों ने नारे लगाकर लीलावती देवी का हौसला बढ़ाया. नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने माला पहना कर लीलावती देवी को शुभकामनाएं दी. नगर परिषद के विकास को लेकर लीलावती देवी ने क्षेत्र को लेकर विकास संबंधी एजेंडा भी तय किया है. शहर के गलियों व नालियों का सही तरीके से विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही शहर की सफाई के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा. आने वाले समय में नगर परिषद क्षेत्र में दुकानों का निर्माण किया जायेगा. मौका मिलने पर करेंगी विकास: लीलावती देवी ने बताया कि मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन किया है. उन्हें लोगों पर विश्वास है कि उनके समर्थन से वह मुख्य पार्षद चुनी जाएंगी. जनता उन्हें यह मौका देगी ताकि वे अधिक से अधिक विकास कार्यों में अपना योगदान दे सकें. विकास कार्यों और जनता के सुख दुख में साथ रहेंगे. जनता के लिए पूरी तरह सर्मिपत रहना है. उन्होंने कहा कि बिहटा में जल भराव की समस्या काफ़ी है. जिसे वह पार्षद बनने के बाद ध्यान देगी एवं पानी निकासी की व्यवस्था को चाक-चौबंद करेंगी. स्वास्थ्य सुविधाओं तथा शिक्षण व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा. क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए हरसंभव काम किया जायेगा. अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. वहीं क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के भवनों का विकास कार्य भी शिक्षा विभाग के समन्वय के साथ किया जायेगा. क्षेत्र में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था होगी. नगरों का आधुनिक तरीके से विकास होगा. बिहटा को विकास का मॉडल बनाने का सपना लीलावती ने कहा कि अगर जनता उन्हें बिहटा के मुख्य पार्षद बनने का मौका देती है तो वह बिहटा को विकास का मॉडल बनाएगी. उन्होंने कहा कि उनका यह सपना है कि बिहटा का नाम शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा, रोड, पानी एवं बिजली के मामले में सबसे पहले लिया जाए. इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से आगे बढ़कर उन्हें वोट देने की अपील की