राजधानी दिल्ली के श्री निवास पुरी में दिव्यांग कौशल विकास एवम पुनर्वास केंद्र उद्घाटन समारोह।

शुभ लगन दिव्यांग फाउंडेशन एवं निक्षय फाउंडेशन द्वारा संचालित किया
संस्था द्वारा नए पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ये है कि संस्था समुदाय से ऐसे बच्चे का चयन करेगी जो की शारीरिक,मानसिक और स्वास्थ्य रूप से दिव्यांग है ,संस्था ऐसे बच्चों को गोद लेकर उन्हें कौशल विकास से जोड़ेगी और उनके रहने,खाने की मुफ्त अच्छी व्यवस्था भी देगी।

यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्यांवत होगी जिससे आगे भविष्य में आने वाली कई अन्य योजनाओं भी जुड़ेगी जिससे समाज के लोग लाभान्वित हो सकें। हम आपको बता दे ये संस्था समाज और सामाजिक हित के 6 साल से लगातार काम कर रही है इस मौके पर शुभ लगन दिब्याग फाउंडेशन डायरेक्टर श्री सुनीत सिंह और अंकिता के साथ साथ निक्षय फाउंडेशन के डाइरेक्टर राजेश तिवारी और अमित त्रिपाठी मौजूद रहे।

SHARE