दिल्ली में फिर बादलों का पहरा और हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अक्टूबर के पहले हफ्ते में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक धूप में नरमी और बादलों का पहरा देखने को मिल सकता है।
आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि दिल्ली में ये मॉनसूनी बरसात नहीं होगी।
राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान-निकोबार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडीशा, तमिलनाडु, पुड्डूचेरी और आंध्र प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश के संकेत मिलने के बाद अलर्ट जारी करके चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही IMD ने दक्षिण महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आने वाले दो-तीन दिनों में तेज बारिश के संकेत दिए हैं।