कबाड़ से बनाई गई महात्मा गांधी की छह फीट ऊंची प्रतिमा रविवार को यहां के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के परिसर में स्थापित की गई। प्रतिमा का वजन करीब 105 किलोग्राम है और गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि के तौर पर स्थापित की है।
संस्थान के प्रधानाचार्य रजत कुमार पाणिग्रही ने बताया कि प्रतिमा को 1600 बिजली के पंखों की बेयरिंग, कार सीट बेल्ट और लोहे की छड़ सहित विभिन्न कबाड़ वस्तुओं से 30 दिन में बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि फिटर और वेल्डर इकाई के 30 विद्यार्थियों और कुछ शिक्षकों ने मिलकर करीब 30 दिनों में यह प्रतिमा बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि प्रतिमा के शरीर और परिधान को पंखे के बेयरिंग से बनाया गया है, जूतों को सीट बेल्ट से और चश्मा लोहे की छड़ से बनाया गया है। पाणिग्रही ने बताया, ”हमारे विद्यार्थियों ने कबाड़ की वस्तु विद्युत कार्यशाला और ऑटोमोबाइल गैराज से प्राप्त की। इन प्रतिष्ठानों के मालिकों ने ये वस्तुएं दान में दीं हैं।