के एस के अकादमी द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

 

के एस के अकादमी द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

के एस के अकादमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, रतिया मार्ग , संगम विहार ,नई दिल्ली द्वारा दिनाँक 25 जून 2019 , मंगलवार प्रातः 10 से 4 बजे तक सभी संगम विहार वासियों के लिए निःशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थय चैक अप एवं आई चैक अप कैंप का आयोजन शार्प साइट , सेंट जॉन एम्बुलेन्स तथा लायंस क्लब दिल्ली वेज के सहयोग से किया गया

कैंप के दौरान जाने माने स्वास्थय विशेषज्ञ तथा नेत्र विशेषज्ञ ने शिरकत की। सुबह ९ बजे से मरीजों का आगमन शुरू हुआ व दिन के 12 – 1 बजे लगभग 250 मरीजों की लम्बी कतार लगी रही। लोगों ने अपनी अपनी समस्याएँ डॉक्टर के साथ साझा कीं तथा उन्हें अच्छे स्वास्थय के लिए निःशुल्क परामर्श दिया ताकि दिल्ली महानगर जैसे प्रदूषित शहर में उन्हें बीमारियों से छुटकारा मिल सके। अत्याधुनिक मशीनो एवं उपकरणों द्वारा आँखों की जांच की गयी एवं निःशुल्क आयी ड्रॉप्स वितरित किये गए।

के एस के अकादमी के चेयरमैन सरदार नरेन्दर सिंह चहल ने संगम विहार वासियों के स्वास्थय को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि समय समय पर इस तरह के स्वास्थय शिविरों का आयोजन करना एक नेक काम है। अपनी इसी भावना से प्रेरित होकर वे विगत 25 वर्षों से सेवा शिविरों का आयोजन कराते आ रहें हैं। लायंस क्लब के निर्देशक श्री गौरव गुप्ता भी इस शिविर में उपस्थित थे। उन्होंने शार्प साइट और जॉन एम्बुलेंस टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

डॉक्टर ओमपाल सिंह प्रिंसिपल के एस के अकादमी एवं श्रीमती दिव्या गोपालानी अध्यक्षा जूनियर विंग के एस के ने भी शार्प साइट एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस तथा सरदार नरेन्दर सिंह चहल के दूरगामी दृष्टिकोण के लिए  लायन गौरव गुप्ता जी के सहयोग के लिए धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।

SHARE