रेवअप और होवर रोबॉटिक्स द्वारा भारत का पहला बच्चों का पब्लिक स्पीकिंग और टेक कनेक्ट दिल्ली में आयोजित

रेवअप और होवर रोबॉटिक्स द्वारा भारत का पहला बच्चों का पब्लिक स्पीकिंग और टेक कनेक्ट दिल्ली में आयोजित किया गया । बता दे की रेव अप संस्था दिल्ली की रहने वाली नैन्सी जुनेजा द्वारा बढ़ी ही मेहनत के साथ चलाई जा रही है जिसके ज़रिए बच्चों में छिपे हुए टैलेंट को उभारने का काम किया जाता है और ऊहने उनके शौनक के मौताबिक प्लैट्फ़ॉर्म दिया जाता है । इस प्लाट्फ़ोर्म के ज़रिए वह अपने ऐंडर छुपे हुए हुनर को पहचानते है और अपने अंदर विश्वास पैदा करते है ।

अगर होवर रोबोटिक्स की बात करे तो यह संस्था इंसान के लिए एक रोबोट स्कूटर बनाती जिसे इंसान ख़ुद से बैलेन्स करता है । होवरबोर्ड को भारत में लानी वाली यह पहली संस्था है । प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर मरवाह स्टूडीओ के प्रधान डॉक्टर संदीप मरवाह पहुँचे जिह्नोने आपने ख़ूबसूरत शब्दों से लोगों को उत्साहित किया और ज्ञान पूर्वक शब्दों से बच्चों को सम्बोधित किया ।।प्रोग्राम में टैलेंट हंत का आयोजन भी किया गया जिसमें पाँच साल से ले कर अठारह साल के बच्चों ने हिस्सा लिया और यह बच्चे दिल्ली के अलग अलग कोनो से प्रोग्राम में पहुँचे जिह्ने नैन्सी जुनेजा ने त्यार किया था ।।टैलेंट हंत में २१वी सदी में आ रही मुश्किलों को लेकर ज़्यादा ध्यान दिया गया ।। बच्चों ने “आये एम यूनिक “ “ ट्रू हैपीनेस “ “सुपर हीरोज़ “ आज की महिला “ आदि विषयों पर बोल कर जनता का दिल जीत लिया ।। प्रोग्राम में होवर रैम्प वॉक को देख कर सभी दंग रह गये जो की एक बहुत ही अलग तरीक़े से मुनीश जिंदल द्वारा बच्चों को त्यार किया था । मुनीश जिंदल होवर रोबोटिक्स के संस्थापक और सी ई ओ है। इस कार्यक्रम में उन सभी लोगों को सनमानित किया गया जो सिक्षा , व्यापार , सेहत , समाज सेवा , मीडिया , अद्भुत कला आदि के षेत्र में काम कर रहे है। इस अवसर पर गेस्ट अव ऑनर के तौर पर माधवी अडवाणी , रीता गंगवानी ,रणदीप सिंह कोहली , इन्दु सभरवाल , ब्रिगेडीयर सुशील भासीन , अंशुमली सक्सेना , नीलेश्वरी बसक ,अम्बर पाठक , रितु भगत , रोहित खुराना , डॉक्टर अमित कौर पूरी , कर्नल सुमेश सेठ , गौरव गुप्ता , शिप्रा हरप्रीत घई , शक्ति शरद , रश्मि बजाज , डॉक्टर वरुण कत्याल ,अंशु अरोरा , डॉक्टर शरद कोहली , सुरेंद्र खुराना , सुरेश मंशरमानी ,प्रिया शर्मा , गुरलीं कौर , रेखा भाटिया , अंजु रोहिला , अनिल रामपुरिया , डॉक्टर विपिन ग़ौर , प्रेरणा सिंह , शिवानी शर्मा , दिनेश मोहन , अर्चना तोमर , रिंको शरोफ , शहवर शोहरत , कीर्ति सचदेवा , डॉक्टर अंज़ूमन नय्यर ,कंचन लूथरा , रुचिका ढींगरा अरोरा , नीतिका चढा , आदि मौजूद थे। प्रोग्राम के अंत में नैन्सी जुनेजा और मुनीश जिंदल द्वारा करवाए जाने वाले अगले बढ़े प्रोग्राम “मेंटर एक्स प्रोग्राम को लॉंच किया गया ।

SHARE