डाबर ने बादशाह मसाले की 51% हिस्सेदारी खरीदी

डाबर ने बादशाह मसाले की 51% हिस्सेदारी खरीदकर अपने अधिकार में ले लिया है। आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी डाबर इंडिया अब बहुत जल्द मसाला भी बेचेगी। कंपनी ने बादशाह मसाला में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद ली है। बादशाह मसाला में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही डाबर अब एफएमसीजी सेक्टर में उतरने जा रही है।

डाबर के इस अधिग्रहण को पतंजलि से प्रतिस्पर्धा करने वाला कदम माना जा रहा है। हाल ही में पतंजलि ने रुचि सोया का अधिग्रहण करने के बाद अपने पूरे फूड बिजनेस को एक करके पतंजलि फूड कंपनी बनाने का ऐलान भी किया था।

बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी सिंगल टाइप मसाले, मसालों के ब्लेंड और सीजनिंग इत्यादि का काम करती है। डाबर इंडिया ने बताया कि 2 जनवरी 2023 से ‘बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड’ अब उसकी एक सब्सिडियरी कंपनी होगी।

SHARE