दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है…लोगों के लिए महंगाई से लड़ना मुश्किल होता जा रहा है.महंगाई से लड़ने के लिए डी-परिवार एक अच्छा विकल्प  है इसी को लेकर दिल्ली के मायापुरी में स्थित साकी रेस्ट्रो एंड बार में डी-परिवार द्वारा प्रेसकांफ्रेंस आयोजित की गई | इस दौरान के प्रसिद्ध अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने शिरकत की|साथ ही डी-परिवार जीएम  डॉ. सुरेखा सोनी, डायरेक्टर शशि बाला, एफएफडब्ल्यू सुपरस्टार रेसलर प्रिंस अदवंशी सहित कई अतिथि मौजूद रहें | डी-परिवार द्वारा आयोजित प्रेसवर्ता का मकसद लोगों को डी-परिवार के बारे में और कंपनी की नीति के बारे में लोगों को जागरूक करना है|

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने कहा कि लोग मात्र 100 रुपए की शुल्क से डी-परिवार का हिस्सा बन सकते हैं| डी-परिवार की सहायता से जनता महंगाई से लड़ सकती है | डी-परिवार के एमडी और सीईओ दिनेश दहिया ने बताया कि डी-परिवार द्वारा किसी भी प्रकार का सेवा और उत्पाद बिकने पर डी-परिवार कंपनी को होने वाले मुनाफे में से डी-परिवार के सदस्यों के बैंक खाता में  98.6 फीसदी पैसे वापस डाले जाते हैं| जीएम  डॉ. सुरेखा सोनी ने अनुसार परिवार के कमाने वाले सदस्य की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो पूरे देश में डी-परिवार के हर उम्र का सदस्य अपनी आय का दस प्रतिशत D-परिवार को देता है जिसमें 1-10 लाख रुपया उस परिवार को सहयोग राशि के रूप में देते हैं| डायरेक्टर शशि बाला ने बताया कि D परिवार का ब्रांच लेने के लिए वेबसाइट पर ब्रांच के लिए आवेदन  कर सकते हैं

टाइटल- महंगाई से लड़ने के लिए D-परिवार अच्छा विकल्प

D-परिवार ने किया प्रेस कांफ्रेंस कई अतिथि हुए शामिल

SHARE