भारत विकास परिषद “संकल्प” मनाया बसन्त व शिवरात्रि उत्सव

आगरा।

पीले परिधानों में सजे महिला व पुरुष, माँ सरस्वती की वन्दना, शिव-विवाह की प्रस्तुति और हास-परिहास के साथ मनोरंजक दम्पत्ति क्रीड़ाएं, कुछ ऐसे ही माहौल में भारत विकास परिषद संकल्प के सदस्यों ने बसंतोत्सव का आनन्द लिया।

इस अवसर पर संरक्षक डॉ तरुण शर्मा ने बसंतोत्सव के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व की चर्चा करते हुए, सांस्कृतिक व धार्मिक पर्वों को हमेशा परिवार सहित मनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कुमारी अराध्या व कुमारी वैदांशी द्वारा सरस्वती वंदना, कुमारी नियतिका की मंगल गीत और कुमारी अनन्या द्वारा शिव तांडव पर नृत्य की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व श्रीमती मीनाक्षी खरबंदा के सुमधुर गीत को सभी ने सराहा।
श्रीमती वर्षा व मनोज गोला द्वारा की गई शिव-विवाह की अलौकिक प्रस्तुति ने माहौल को शिवमय कर दिया, कार्यक्रम का समापन भगवान शिव व माता पार्वती के स्वरूपों की 51 दीपों से सामूहिक आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष टीटू गोयल ने, संचालन सचिव रोहित पुरी ने और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डॉ विकास जैन ने किया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन श्रीमती वर्षा जैन, मोना पुरी, lकीर्ति शर्मा, कामना सारस्वत, रूना शर्मा, श्वेता गुप्ता,रैना गुप्ता, श्वेता खंडेलवाल,दीक्षा जैन ने किया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं आशीष अग्रवाल,विजय जैन, प्रशान्त शर्मा, वैभव गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर प्रान्तीय वित्त सचिव व शाखा मार्गदर्शक सोमदेव सारस्वत,डा कैलाश सारस्वत, संजय कपूर, अनिल खरबंदा, वरिष्ठ सदस्य दम्पत्ति श्रीमति रचना-राजीव अग्रवाल, रूकमन-पंकज अग्रवाल, सुमन-डा राम कुमार गुप्ता, प्रीति-राजीव डेमबला, किरण-भोला प्रसाद, निधी-सिद्धार्थ बंसल, अनुराधा-शरद अग्रवाल, सीमा-अंकित जैन, रेनु- प्रमोद गुप्ता, किरण देवी-लक्षमी नारायण, डॉ संध्या-डॉ अंकित गुप्ता, चारू-संजीव जैन, निशु-हिमांशु जैन, शालू-राहुल अग्रवाल, किरण कपूर, गीता सारस्वत,नीलम गोयल,अंशु अग्रवाल, रूबी गुप्ता, रिषि खंडेलवाल, रोहित गुप्ता,अवनीष गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SHARE