यूपी रोडवेज में किराया बढ़कर 1.30 प्रति किलो मीटर हुआ

यूपी रोडवेज में किराया बढ़कर 1.30 प्रति किलो मीटर हो गया है। रोडवेज प्रशासन ने बताया कि, ईटीएम में नया किराया फीड किया जा रहा है। नया किराया लागू होने के बाद अब जनरल क्लास की बसों में प्रयागराज से राजधानी लखनऊ तक के सफर के लिए यात्रियों को 52 रुपये ज्यादा देने होंगे। पहले लखनऊ का किराया 252 था जो अब बढ़कर 304 हो गया है।

अभी तक जनरल क्लास की यूपी रोडवेज की बसों में किराया प्रति किलोमीटर 1.05 रुपए ही था। लेकिन अब यह बढ़कर 1.30 प्रति किलो मीटर हो गया है। इस निर्णय के तहत दो दिन पहले ही रोडवेज मुख्यालय से अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की ओर से सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर तुरंत प्रभाव से किराया बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए थे।

SHARE