आगरा।
प्रसिद्ध उत्तराखंडी कलाकर करेंगें रंगारंग कार्यक्रम। उत्तराखंडी भोजन का आनंद भी ले सकेंगें। लोक कला ,संस्कृति एवं उत्तराखंडी हस्तशिल्प के दर्शन होंगें। उत्तराखंड की संस्कृति उत्तरप्रदेश के साथ की थीम के साथ आगरा शहर में पहला उत्तराखंडी महोत्सव 12 फरवरी को सूरसदन प्रेक्षागृह में होने जा रहा है।
“गढ़वाल भात्र सम्मेलन” संस्था के पदाधिकारियों ने आज कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कार्यक्रम के स्वरूप पर प्रकाश डाला। संस्था अध्यक्ष अरुण नवानी ने बताया कि हमने अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं को संजोने के लिए इस आयोजन को कर रहे हैं।
संस्था महासचिव संदीप देवरांनी ने कहा कि ऐसा आयोजन आगरा में पहली बार हो रहा है जिसमें एक ही प्रांगण में उत्तराखंड की झांकी एवं उत्तरप्रदेश साथ में दिखाई देगा।
मंच व्यवस्थापक नरेश रावत एवं मेला व्यवस्थापक दीपक रावत ने बताया कि मेले में उत्तराखंड की संस्कृति के साथ साथ उत्तराखंडी भोजन, आभूषण, उत्तराखंडी वस्त्र, जैविक उत्पाद और आगरा के बाज़ार भी देखने को मिलेगा, यहाँ से खरीदारी भी कर सकते हैं।साथ ही वहाँ के नृत्य संगीत आदि की झांकी भी देखने को मिलेगी।
कलाकार व्यवस्थापक राजेन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि कार्यक्रम का सबसे बढ़िया भाग उत्तराखंड के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार अपने नृत्य एवं गायन से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
वरिष्ठ सलाहकार राकेश मोहन खंडूड़ी एवं अनिल शर्मा जी ने आयोजन को लेकर खुशी जताई एवं कहा कि इस तरह के आयोजन हमे अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार का माध्यम तो बनते ही हैं साथ ही आने वाली पीढ़ी में संस्कारों का आदान प्रदान भी करते हैं।
कानूनी सलाहकार राकेश मोहन डिमरी एवं कोषाध्यक्ष संजय रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होकर रात के 9 बजे तक चलेगा ,कार्यक्रम में आगरा में रह रहे उत्तराखंडी परिवार के सतह बाहर से भी लोग जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक लेखक निर्देशक ग्लैमर लाइव फिल्म्स के सूरज तिवारी ने बताया कि यह उत्तराखंड का पारंपरिक लोक कला, खाद्य एवं हस्तशिल्प मेला है,इस मेले में उत्तराखंडी कला के रंग भी खिलेंगे जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों में कल्पना चौहान एन्ड ग्रुप के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगीं। कल्पना चौहान प्रसिद्ध लोक गायिका हैं, उनके साथ रोहित चौहान, लोक गायक मनोज आर्या, गीता भंडारी लोक गायिका आदि हैं कलाकार आ रहे हैं।
भाजपा की डॉ. बीना लवानियां मेले का उदघाटन करेंगीं, मंत्रोच्चार के साथ मेले का शुभारंभ होगा। प. गजाधर नौटियाल बांके बिहारी मंदिर से, प. महिधर नौटियाल दुर्गा मंदिर से,प. विनोद सेमवाल सनातन धर्म मंदिर से, प. विकास जोशी श्री राम मंदिर से आकर मेले एवं कार्यक्रम का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उदघाटन करेंगें।
शाम के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर आगरा श्री नवीन जैन जी होंगें इनके साथ विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती बेबिरानी रानी मौर्य केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश, विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एम एल सी श्री आकाश अग्रवाल, श्री पूरन डावर अध्यक्ष एफमेक, डॉ. एस सी पोखरियाल हिलमेंन स्कूल, कैप्टेन त्रिलोक सिंह विष्ट अध्यक्ष पर्वर्तीय समाज, श्री तेजसिंह बख्तियाल अध्यक्ष उत्तराखंडी प्रवाशी कल्याण समिति, डॉ. नवीन बलूनी, डॉ. विजय बोरा, डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, डॉ. निधि पांडे, हेमलता काला अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर, डॉ ए के गुप्ता, डॉ विनीता डोभाल, डॉ जी पी पांडे, डॉ प्रभा सिंह रावत, श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल, श्री शौकीन परमार आदि रहेंगें।
आज के पोस्टर विमोचन एवं वार्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण नवानी, संदीप देवरांनी, संजय रावत, नरेश रावत, राकेश मोहन, अनिल शर्मा, सूरज तिवारी, दीपक रावत, रोकेश मोहन डिमरी, राजेन्द्र घिल्डियाल, कुलदीप रावत, राजकिशोर देवरांनी, उमेश डिमरी, रामनरेश द्विवेदी, हेमंत शर्मा, धनेश द्विवेदी, दिनेश नेगी, सुमित पटवाल, प्रदीप नौटियाल आदि मुख्य रुप से उपस्तिथ थे।