वैलेंटाइन वीक में इस साल वृंदावन में होटल बुकिंग में 231 प्रतिशत की वृद्धि

वृन्दावन।

वैलेंटाइन वीक में इस साल वृंदावन में होटल बुकिंग में 231 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। मंगलवार को वर्किंग डे होने के बावजूद होटल बुकिंग में ग्रोथ हुई है. होटल बुकिंग के मामले में वृंदावन टॉप पर रहा है। वहीं इससे पहले 26 जनवरी के मौके पर जब लॉन्ग वीकेंड पड़ा था, तब सबसे ज्यादा बुकिंग गोवा में देखी गई थी।

पॉपुलर डेस्टिनेशन के तौर पर देखें तो इस साल बेंगलुरू में ओयो रूम्स की बुकिंग 51 प्रतिशत, हैदराबाद में 47 प्रतिशत, पुणे में 45 प्रतिशत, कोलकाता में 38 प्रतिशत, चेन्नई में 35 प्रतिशत और मुंबई में 19 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई।

ओयो रूम्स की बुकिंग का डाटा दिखाता है कि लोगों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पहाड़ों पर भी घूमने का जबरदस्त प्लान बनाया। यहां पर पिछले साल के मुकाबले बुकिंग में 147 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

SHARE