चुनाव आोग ने शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दी

चुनाव आोग ने शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है और शिवसेना का चुनाव चिन्ह “धनुष बाण” मिल गया है। शिंदे ने आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बालासाहेब की विरासत की जीत है। हमारी शिवसेना वास्तविक है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने बालासाहेब के विचारों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाई है।

उन्होंने कहा कि ये जीत शिवसेना के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की है। लोकतंत्र में बहुमत का बहुत महत्व है और बहुमत हमारे साथ है। बाला साहेब की शिवसेना और पार्टी का चुनाव चिन्ह मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले तस्वीर अपडेट कर दी है।

SHARE