पटना।
स्थानीय खेमनीचक स्थित नयाचक में अवस्थित आदर्श इंटरनेशनल स्कूल और आदर्श गर्ल्स स्कूल के द्वारा संयुक्त रूप से मैट्रिक की परीक्षा में सेंट-अप होने वाले छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हुए विभूति समाज सेवी अजय यादव, गायिका रेखा झा, वरिष्ठ पत्रकार एवं कला व सांस्कृतिक पुरुष विश्वमोहन चौधरी संत, नाट्य निर्देशक व अभिनेता मानव कुमार व शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
इससे पहले स्कूल की प्राचार्य मीना कुमारी व स्कूल के निदेशक मनोज कुमार ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के सामाजिक वैज्ञानिक, शिक्षाविद व समाजशास्त्री डॉ. राजेश कुमार को समाज सेवी अजय यादव व नाट्य निर्देशक मानव कुमार के हाथों अंग-वस्त्रम, स्मृति-पत्र, प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर बिहार गोल्ड स्टार एवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में अतुल्नीय व असाधारण कार्य करने एवं योगदान देने के लिए डॉ. साहब को दिया गया। ज्ञात हो कि डॉ. साहब सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अक्सर शोध कार्य करते रहते हैं और वर्त्तमान में नक्सलवाद विषय पर इनकी पुस्तक प्रकाशित होने वाली है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास पर भी डॉ. साहब पुस्तक लेखन का कार्य कर रहे हैं।
कॉलेज के दिनों से ही डॉ. राजेश कुमार की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सामाजिक विज्ञान विषयों पर लेख-आलेख प्रकाशित होती रहती हैं। ज्ञात हो कि इस एवार्ड का आयोजन 21 जनवरी को ही किया गया था लेकिन डॉ. साहब उस वक़्त पटना में नहीं बल्कि मुंबई में थे इसलिए वो उस दिन यह एवार्ड नहीं ले सके थे इसलिए उनको यह एवार्ड आज एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया।
मैट्रिक के छात्रों के इस विदाई समारोह में छोटे व बड़े छात्र-छात्राओं ने संगीत, नृत्य एवं नाटक से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों का मनोरंजन किया जिसमें फिल्मी नृत्य, लोक नृत्य, गजल व भजन प्रस्तुत किया गया तथा इसके साथ जादू का कार्यक्रम शिक्षक रंजीत कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक दिखा कर लोगों का दिल जीतने का काम छात्र-छात्राओं ने किया। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार खुशी, वैष्णवी, भावना, आकांक्षा, अस्मिता, तृप्ति, आरोही, स्मृति, शशि आदि थे।
अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर के विदाई समारोह को संपन्न किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की उसमें आकांक्षा, सद्भावना, खुशी, सोलंकी, रिया, श्रेया, अनन्या, स्नेहा, गायत्री, शिवानी, अमीषा, तमन्ना, अर्पिता, बादल, आदित्य, अंकित, सत्यम, आक्रांत, संस्कार, प्रिंस, स्वान, पीयूसी, संधि और यश प्रभु थे।
घुँघरू टूट गए बोल पर शैली, कोमल, आस्था, दिव्या, रिधिमा, सृष्टि, आयुषी आदि छात्रों ने नृत्य शैली का परिचय दिया. मैंने पायल है खनकाई गाने पर उज्ज्वला, प्राची, अनुराधा, खुशी, सिमरन, नंदिनी ने नृत्य किया। इसके साथ ही रश्मि, तान्या, अर्पणा, माशूका, शिवांगी, अंजलि, पूजा, साक्षी, मुस्कान, नेहा, कुमकुम, सोनम, प्रतिज्ञा, अनुष्का आदि ने भाग लिया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रिया कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार, कला व सांस्कृतिक पुरुष एवं आदर्श स्कूल परिवार के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी संत ने किया।