SSC GD Constable Result 2023: आज जारी हो सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट 2023 मंगलवार, 8 अप्रैल, 2023 को रिलीज किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल एसएससी रिजल्ट के जारी किए जाने को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

कर्मचारी चयन आयोग तय समय में एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2023 के लिए श्रेणीवार कटऑफ को जारी करने वाला है। इसके लिए चयनित हुए उम्मीदवार कटऑफ आधार पर फिजिकल राउंड में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा कटऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए जाएंगे

एसएससी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्र 15 अप्रैल, 2023 से आयोजित होने वाली पीईटी और पीएसटी का हिस्सा बनेंगे।

एसएससी ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था। जिसके मुताबिक, फिजिकल टेस्ट का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाएगा। हालांकि, आयोग ने अभी तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी किया है। उम्मीद है कि नतीजे आज शाम तक जारी कर दिए जाएंगे।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल सीबीटी का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। बता दें कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्त किया जाएगा।

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। फिर जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब आप अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

SHARE