बरेली जिला जेल में बंद अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में 8 लोगों को जेल, 5 निलम्बित

बरेली जिला जेल में बंद अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में जिला जेल के दो बंदी रक्षक समेत 8 लोगों को भी जेल भेज दिया गया है और 5 लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला पर भी कार्रवाई हुई है और उनको निलंबित कर दिया गया है।

उमेश पाल की हत्या कराने का आरोपी और बाहुबली अतीक अहमद का भाई अशरफ जिला जेल में 2 साल से बंद है। अशरफ के साले सद्दाम पर भी अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलने और अशरफ की जेल में मदद कराने के मामले में मुकदमा दर्ज है। सद्दाम को पकड़ने के लिए बरेली की एसटीएफ और एसआईटी की टीम जमकर दबिश दें रही हैं, लेकिन सद्दाम अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है।

सद्दाम क करीबी फरहद को थाना इज्जत नगर के दरोगा सचिन शर्मा और सिपाही अंकित कुमार ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन 25 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया। जिसके लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दरोगा सचिन शर्मा, सिपाही अनिल पाल, शुभम कुमार और अंकित को निलंबित कर दिया है साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।

SHARE