चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से दुर्घटना बीमा की महिला के तीन बेसहारा अनाथ युवा बाल् को को है cm से आस* जिला कलेक्टर को अन्य उचित मुआवजा एव परिवार जनों को लाभ के लिए राज्य स्तरीय राजेश करावन के माध्यम से दिया ज्ञापन दर्दनाक अवस्था में भी अनाथ बेसहारा हुए बच्चों ने नेत्रदान करायाहाल ही मे बकानी ( झालावाड़ ) कस्बे में रविवार मध्य रात्रि को जीर्ण शीर्ण आवास मकान की छत गिरने पर दयनीय रूप से एक महिला रामजानकी गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया।
दुर्घटना ऐसी तीव्र अकस्मात हुआ कि पूरा परिवार महिला की मृत्यु से शौक मग्न हो गए. दिवंगत रामजानकी बाई के भानेज प्रीति नयन गाँधी ने बताया की एक तरह से तीन युवा बाल् को के ऊपर से माँ का साया अब नहीं रहा
पिता पहले ही बहुत समय पूर्व घर छोड़ गए थे. मकान मे लगभग पूरा निर्माण पुरानी मिट्टी गारे पथरीली रेत पत्थर की चुनाई थी मकान अंदरुनी रूप से शत-प्रतिशत क्षति ग्र स्त था मकान आज दिनाँक तक गरीब श्रेणी मे समान्य जाति के परिवार महिला होने पर भी भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नामांकन नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री महोदय से परिवार को आस है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य दुर्घटनाग्रस्त बीमा मे नामांकित इस महिला के परिवार जनों को दुर्घटना बीमा राशि जल्द मिले और आवास पक्का निर्माण हेतु राशि दिलवाई जाए। साथ ही शाइन इन्डिया फाउंडेशन के कुलवंत गौड ने सफ़लता पूर्वक नेत्रदान भी लिया जिसके लिए उन्होंने नितिन गुप्ता एवं दोनों भाई के साहस हौसले को साधुवाद दिया।