अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अचानक 3000 मोबाइल नम्बर बंद हो गए। ये सभी 3000 मोबाइल नंबर जो सर्विलांस पर लिए गए थे, वो अब बंद हो गए हैं। एक साथ इतने सारे मोबाइल नम्बरों के ऑफ हो जाने से इस मामले में जांच काफी हद तक प्रभावित हो रही है।
शूटरों की तलाश के साथ ही अतीक-अशरफ के कई रिश्तेदारों और मददगारों के नंबर सर्विलांस पर लगाए थे। ताकि पुलिस को इस केस में मदद मिल सके और वो शूटर और इस हत्याकांड में शामिल फरार अन्य आरोपियों तक पहुंच सके, लेकिन अतीक-अशरफ की मौत के बाद से उसके रिश्तेदार और दोस्त सभी दहशत में आ गए हैं।
नौसिखिए हमलावर लड़कों की थ्योरी भी किसी के गले आसानी से नहीं उतर रही है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इन तीनों के पीछे मास्टरमाइंड कौन है?