भारत-बांग्लादेश और थाईलैंड में भीषण गर्मी, थाईलैंड में घर से बाहर न जाने की चेतावनी

भारत-बांग्लादेश और थाईलैंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। थाईलैंड में घर से बाहर न जाने की चेतावनी दी गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि एशिया के कई देशों में ज्यादा गर्मी पड़ने से बिजली की मांग में तेजी आई है। इसकी वजह से लाखों लोग अब बिजली कटौती का सामने करने को मजबूर हैं।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मौसम विभाग ने बताया है कि यहां बागना जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इसकी वजह से मौसम विभाग ने लोगों को किसी भी बाहरी गतिविधि से बचने की सलाह दी है।

बांग्लादेश भी भीषण गर्मी का सामना कर रहा है।राजधानी ढाका का तापमान करीब 41 डिग्री दर्ज किया गया है. ढाका में शनिवार 15 अप्रैल का दिन पिछले 58 सालों में सबसे गर्म दिन रहा. बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले समय में अगर तापमान में गिरावट दर्ज नहीं होती तो सरकार आपात स्थिति की घोषणा कर सकती है

SHARE