बिहार के जमुई जिले में सरकारी रिकॉर्ड में मरी हुई महिला अपना मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर पहुँची अधिकारी के पास

बिहार के जमुई जिले में सरकारी रिकॉर्ड में मरी हुई महिला अपना मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर अधिकारी के पास पहुंची और बोली “मैं जिंदा हूँ”। महिला के सौतेले बेटे ने उसके जीते जी उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया। इसके बाद महिला अपना मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर BDO के पास पहुंच गई और बोलीं साहब मैं जिंदा हूँ।

जमुई जिले के चकाई प्रखंड के माधोपुर पंचायत के बुधवाडीह गांव के वार्ड संख्या 11 की रहने वाली 67 वर्षीय लखपति देवी नाम की एक महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जबकि वह जिंदा है। इस बात की जानकारी जब महिला को हुई तो वह इसे लेकर प्रखड कार्यालय पहुंच गई और वहां कहा कि साहब में अभी जिंदा हूँ।

अनोखा मामला पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं मामले में चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। महिला ने इसको लेकर आवेदन दिया है पूरे मामले की जांच की जाएगी।

SHARE