उत्तरप्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद की तस्वीर जल्द ही बदलेगी

उत्तरप्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद की तसवीर जल्द ही बदलने वाली है। यहाँ के पीतल के उत्पाद दुनिया भर में एक्सपोर्ट किये जाते हैं। अब यहाँ विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के भरपूर प्रस्ताव आ रहे हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स तो चालू होने की तैयारी में हैं।

इस जिले में 7387 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता साफ हो गया है। 132 उद्यमियों ने चार होटल बैंकट हॉल, एक नर्सिंग कॉलेज, 28 हाउसिंग प्रोजेक्ट सहित अन्य उधम लगाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली है।

करीब 35000 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव उद्यमियों ने जिले के अधिकारियों को दिए थे। इनमें से 330 उद्यमियों ने 23766 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू किए थे। 132 उद्यमियों ने कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। उद्योग विभाग के अनुसार 70 करोड़ की लागत से चीनी उद्योग स्थापित होना है। उद्यमी विवेक कुमार नर्सिंग कॉलेज स्थापित करेंगे।

SHARE