भारत में जी-20 सम्मेलन का भव्य आयोजन, 2008 से लेकर अब तक हुए 18 सम्मेलनों के आयोजनों में सबसे बेहतर

नई दिल्ली।

भारत में जी-20 सम्मेलन का भव्य आयोजन, 2008 से लेकर अब तक हुए 18 सम्मेलनों के आयोजनों में सबसे बेहतर बताया जा रहा है। सभी देश भारत द्वारा किए गए इंतजामो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भारत में जी-20 सम्मेलन का भव्य आयोजन अगले आयोजक देश ब्राजील के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अगले साल 2024 में लैटिन अमेरिकी देश को दुनिया के सबसे बड़े देशों के समूह की मेजबानी करनी हैं। ऐसे में भारत का इंतजाम इतना शानदार है कि इसे 2008 से लेकर अब तक हुए 18 सम्मेलनों के आयोजनों में सबसे बेहतर में शुमार किया जा रहा है।

अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, मैक्सिको, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों को भारत के दिव्य आयोजन ने आईना दिखा दिया है कि विकासशील भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। अब ब्राजील के सामने भारत जितना आलीशान आयोजन कराने का जिम्मा है जो किसी मुश्किल चुनौती से कम नहीं है।

SHARE