नए गर्भनिरोधक साधन सबडर्मल गर्भनिरोधक प्रत्यारोपण को लेकर स्वस्थ्यकर्मियों का हुआ उन्मुखीकरण 

 • जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीएसआई इंडिया के तत्वावधान में हुआ कार्यशाला का आयोजन   

 भागलपुर- 

आज दिनांक  5 अक्टूबर,2023 को विक्टोरिया हौल जिला अस्पताल भागलपुर में  पीएसआई-इंडिया  एवं जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर के तत्वधान एक दिवसीय न्यू गर्भनोरधक साधन इंप्लांट के ऊपर जीले के चिन्हित प्रखण्डों के सीएचओ, काउन्सलर एवं प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक का उन्मुखीकरण सिविल सर्जन, डॉ.अंजना कुमारी , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी की अधक्षता में किया गया | सरकार नए गर्भनिरोधक साधनों का कर रही है विस्तार:राज्य प्रतिनिधि पीएसआई- इंडिया, मनीष सक्सेना द्वारा बताया गया की कैसे भारत में 1952 से अभी तक लगातार परिवार नियोजन कार्यक्रम में सरकार नए गर्भनिरोधक साधनों को बढ़ा रही है | उन्होने बताया की 2016 में, अंतरा कार्यक्रम के तहत इंजेक्टेबल मेड्रोक्सी प्रोजेस्टेरोन एसीटेट (एमपीए) और एक गैर-हार्मोनल गोली, सेंटक्रोमन (छाया) की शुरुआत के साथ गर्भनिरोधक टोकरी का विस्तार किया गया था। गर्भनिरोधक साधनों  को और अधिक विस्तारित करने, प्रसवोत्तर अवधि में अधिक विकल्प प्रदान करने और एक प्रभावी लंबे समय तक काम करने वाले प्रतिवर्ती गर्भनिरोधक विकल्प प्रदान करने के लिए, सबडर्मल गर्भनिरोधक प्रत्यारोपण (एकल रॉड) को राष्ट्रीय कार्यक्रम में जोड़ा गया है | अभी सबडर्मल गर्भनिरोधक प्रत्यारोपण (एकल रॉड) राज्य के दो जिले के मेडिकल कौलेज एवं जिला अस्पताल में सुविधा दिया जा रहा है , जिसमे पटना के पीएमसीएच एवं गुरुगोवींद सिंह सादर अस्पताल एवं भागलपुर के जेएलएनएमसीएच एवं जिला अस्पताल भागलपुर में शुरू किया गया है | इस कार्यक्रम में पीएसआई –इंडिया की तरफ से तकनीकी सहयोग  प्रदान किया जा रहा है | बच्चों के बीच अंतर रखने में सहायक:भारत के रजिस्ट्रार जनरल, जनसंख्या प्रक्षेपण के  तकनीकी समूह के रिपोर्ट 2020 एवं सैंपल सर्वे 2020, के अनुसार लगभग आधे जन्मों के बीच अपर्याप्त अंतर होता है (अर्थात अंतर 36 महीने से कम होता है)|  इसके अलावा, गर्भावस्था के बाद की अवधि में परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक की लगातार अपूर्ण आवश्यकता बनी रहती है। वैश्विक साक्ष्य से पता चलता है कि आबादी के लिए उपलब्ध कराई गई प्रत्येक अतिरिक्त गर्भनिरोधक विधि के लिए, गर्भनिरोधक का उपयोग करने वाले ग्राहकों के प्रतिशत में समग्र वृद्धि हुई है। भारत हर गुजरते दशक के साथ अपनी गर्भनिरोधक साधनों का विस्तार कर रहा है।; जिसके तहत आज जिला अस्पताल के विकोटरिया हाल में 11 चिन्हित प्रखण्डों के कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर , परिवार नियोजन परामर्शी एवं सामुदायिक उत्प्रेरक का उन्मुखीकरण डॉ. ज्योति कुमारी, स्त्री रोग विशेषग्य द्वारा किया गया | इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला स्तर से डीसीएम भारत कुमार , पीएसआई –इंडिया से नवीन कुमार राय, पींकी कुमारी, अंजना कुमारी एवं अनय ने भाग लिया एवं सहयोग प्रदान किया|

SHARE