बाइडेन कल इजराइल पहुंचेंगे जबकि पुतिन पहले ही पहुंच गए चीन। पुतिन का यह दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजारइल दौरे से ठीक एक दिन पहले हुआ है। पुतिन चीन में अमेरिका को घेरने की रणनीति बनाएंगे। जो बाइडेन कल इजराइल पहुंचेंगे और वहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे।
इजराइल दौरे पर गए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल और दुनिया के एक बेहद जरूरी क्षण में इजराइल का दौरा करेंगे। वे इजराइल आकर अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे उन्होंने कहा किहमास और बाकी आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करना और भविष्य के हमलों को रोकना इजराइल का अधिकार है।
पुतिन 17 और 18 अक्टूबर दो दिन चीन में रहेंगे और अमेरिका को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे। बड़ी बात यह है कि पुतिन यूक्रेन पर हमले के बाद किसी प्रमुख वैश्विक शक्ति वाले देश के पहले दौरे पर हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन और जिनपिंग इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन जंग समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रूस और चीन इजराइल और अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त बयान भी जारी कर सकते हैं।