मोहन भागवत के कार्यक्रम को कार्ययोजना बनी
मथुरा (फरह) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत द्वारा 28 नवम्बर को दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र दीनदयाल गऊ ग्राम परख का लोकार्पण किया जायेगा। सर संघचालक के प्रवास और लोकार्पण समारोह को लेकर मंगलवार को दीनदयाल धाम में फरह खंड की बैठक अयोजित की गई।
बैठक में सोनपाल निदेशक पं०दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम, दिनेश लावानिया प्रांत प्रमुख धर्म जागरण समन्वय बृज प्रांत, सोनपाल एवं मनीष गुप्ता विभाग संपर्क प्रमुख मथुरा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बताया कि कार्यक्रम में भारतवर्ष के 14 प्रान्तों से आने वाले अतिथियों स्वागत सत्कार करने, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए मंडल व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रमुख तय किए गए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सर संघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में फरह क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
बैठक में चंद्रशेखर जिला प्रचारक, राम खंड प्रचारक, सत्य प्रकाश खंड कार्यवाह ,नरेंद्र सह खंड कार्यवाह ,महीपाल जिला महामंत्री भाजपा, पारस ठाकुर जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ, सुरेश तरकर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, आदर्श मिश्रा,पोहप सिंह, राकेश तरकर , राज दर्शन पचौरी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।