रामलीला परिसर के सौंदर्यीकारण एवं जीर्णोद्धार की मांग को लेकर पर्यटन मंत्री से मिलेगा हनुमान ट्रस्ट का प्रतिनिधि मंडल

हनुमान ट्रस्ट अपनी निधि से कराएगा जानकी द्वारा एवं रामद्वारा का जीर्णोद्धार

फिरोजाबाद 25 नवंबर

रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में लगातार होती आग की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान ट्रस्ट सर्वराकार समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर स्थित हनुमान ट्रस्ट कार्यालय पर संपन्न हुई।

बैठक में आए दिन होने वाली आग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी समय में काठ की दुकानों के स्थान पर आम सहमति से पक्की दुकानों का निर्माण हनुमान ट्रस्ट द्वारा कराए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जिला प्रशासन रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में निर्मित अस्थाई एवं अवैध दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराए तो हनुमान ट्रस्ट सरवराकार समिति इन काठ की दुकानों के स्थान पर पक्की दुकानें बनाने की सहमति पर विचार कर सकती है। जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके आमतौर पर देखा जाता है कि हर वर्ष काठ की दुकानों में आग लग जाती है और लाखों रुपए का नुकसान होने के साथ ही जनहानि की संभावना रहती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान ट्रस्ट सरवराकार समिति ने यह निर्णय लिया है। पूर्व मेें भी हनुमान ट्रस्ट एवं सरवराकार समिति की सहमति से ही पक्की दुकानों का निर्माण इसी परिसर में कराया जा चुका है।
श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट सरबराकर समिति के सह सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे रामलीला परिसर क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए इसका सौंदर्यादिकरण एवं जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग को लेकर एक प्रतिदिन मंडल पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से मिलेगा और इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की मांग मंत्री जी से करेगा। हनुमान मंदिर ट्रस्ट सरवराकार समिति ने रामद्वार और जानकी द्वार का भी नए सिरे से निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया है।

बैठक में द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश तिवारी, उमेश शर्मा, होरीलाल बघेल, हरिशंकर तिवारी, कन्हैया तिवारी, भोलानाथ चतुर्वेदी, नवल उपाध्याय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

 बैठक में द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश तिवारी, उमेश शर्मा, होरीलाल बघेल, हरिशंकर तिवारी, कन्हैया तिवारी, भोलानाथ चतुर्वेदी, नवल उपाध्याय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे |
SHARE