विद्युत उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय किए जाने की मांग

विद्युत विभाग ने एक मजदूर को 1 किलो वाट के कनेक्शन पर एक महीने का थमा दिया 9154₹ का बिल
उपभोक्ताओं से ऑफिस ऑफिस खेलना बंद करें विद्युत विभाग -सौली भईया

फिरोजाबाद।

बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली से विद्युत विभाग के उत्पीड़न के शिकार मोहल्ला गंज निवासी हरिओम ने मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई
हरिओम ने बताया कि वह एक दुकान पर नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और उनका पिता स्व सीताराम के नाम से एक किलो वाट का घरेलू विद्युत कनेक्शन है जिसका बिल वह हर महीने जमा करते आ रहे हैं।

तभी विद्युत विभाग ने अचानक सितंबर महीने का 9154 का विद्युत बिल भेज दिया जबकि मीटर में यूनिट खर्च 147 थे बंदरों के उत्पाद के कारण आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं जिससे मीटर जंप मार गया होगा जबकि मेरे घर में लोड के नाम पर टीवी फ्रिज कुछ भी नहीं है तो वह घबरा गए और दुकान से छुट्टी लेकर विद्युत विभाग के चक्कर काटने लगे तो विद्युत अधिकारियों ने कहा कि पहले चेक मीटर लगेगा उसके बाद कहा मीटर बदलकर लैब रिपोर्ट निकाली जाएगी जब दोनों काम ओके हो गए तो उसके बावजूद भी मेरा बिल सही नहीं किया गया और विद्युत अधिकारी कहने लगे कि बिल तो पूरा जमा करना पड़ेगा जिससे मैं बहुत परेशान हूं और बार बार दुकान से छुट्टी लेने के कारण मेरी तनख्वाह भी कट गई जिससे मेरा नुकसान हो गया।
जबकि मैं कार्यालय में जाता हूं तो कई दलाल आकर कहने लगे कि हम सही करा देंगे तुम बेकार चक्कर लगा रहे हो कोई काम नहीं हो पाएगा हमें समझो हमारे पास आ जाना।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत उपभोक्ताओं से ऑफिस ऑफिस खेलना बंद करें पहले विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को उल्टा सीधा बिल भेजते हैं फिर सही करने के लिए उपभोक्ताओं का शोषण करते हैं और ऑफिसों के चक्कर लगवाते हैं।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के उत्पीड़न करने वाले विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए विद्युत विभाग के ऑफिस में दलालों का जमावड़ा बना रहता है और प्रशासन आंखें बंद किए हुए हैं।

SHARE