राम मंदिर के उद्घाटन के साक्षी बनेंगें 3 लाख से अधिक लोग जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सभी लोग इसके फोटो और वीडियो भी शेयर अवश्य करेंगें। सोशल साइट्स पर, न्यूज चैनल पर और साथ ही निजी तौर पर भी बड़ी संख्या में डेटा अपलोडिंग होगी जिससे नेटवर्क फेल होने की आशंका जताई जा रही है।
इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने पहले से ही सभी मोबाईल ओर नेटवर्किंग कंपनियों को उनकी क्षमता डबल करने के आदेश दिए हैं ताकि उस समय कोई परेशानी न हो।
टेलीकॉम कंपनियों के फिलहाल अयोध्या में 400 के करीब मोबाइल टावर हैं। सरकार के निर्देश के बाद कंपनियां अतिरिक्त टावर और 70 लगाएंगी। सरकार ने कंपनियों को इंट्रा सर्किल रोमिंग के लिए भी तैयार रहने को कहा है। जरूरत पड़ने पर ग्राहक किसी भी कंपनी के नेटवर्क से जुड़ सकेंगे। श्रद्धालु आसानी से अपने फोटो और वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
टेलीकॉम कंपनियों ने अयोध्या प्रशासन से फाइबर लगाने की मंजूरी मांगी है। कंपनियों ने राइट ऑफ वे नियमों के तहत फीस कम रखने की मांग की है ताकि तुरंत सारी तैयारी करने में कम्पनियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे।